Rescue Operation in Bahjoi Seven Child Laborers Reunited with Families संभल में अभियान चलाकर सात बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRescue Operation in Bahjoi Seven Child Laborers Reunited with Families

संभल में अभियान चलाकर सात बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

Sambhal News - बहजोई क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें सात बाल श्रमिकों को उनके परिजनों को सौंपा गया। मानव तस्करी रोधी और बाल श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने स्कूलों, टैक्सी स्टैंड और होटलों के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 26 Dec 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on
संभल में अभियान चलाकर सात बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

बहजोई क्षेत्र में स्कूलों के आस-पास व अन्य स्थानों पर अभियान चलाकर सात बाल श्रमिकों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों से काम कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत जिले में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मानव तस्करी रोधी और बाल श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने थाना बहजोई क्षेत्र में अभियान चलाया। क्षेत्र के स्कूलों के आस-पास, टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, ढाबे, होटल, पार्लर और अन्य भीड-भाड़ वाले स्थानों पर बाल श्रम और मानव तस्करी तथा बाल भिक्षा वृत्ति, ऑपरेशन खोज, नशा मुक्ति, बाल भिक्षा वृत्ति, बंधवा मजदूरी में सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े जाने का कार्य इस अभियान के तहत किया गया। बहजोई में विभिन्न होटलों, ढाबों, मैकेनिक शॉप, बस अड्डों मुख्य बाजार में बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सात बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया और उनके मालिकों के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। बाल श्रमिकों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।