ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलडीजीपी को ट‌्वीट करने के बाद दर्ज हुई मोबाइल चोरी की रिपोर्ट

डीजीपी को ट‌्वीट करने के बाद दर्ज हुई मोबाइल चोरी की रिपोर्ट

डीजीपी के ट‌्विटर अकाउंट पर ट्वीट करने के बाद भाजपा नेता के मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। मामला कोतवाली बहजोई का...

डीजीपी को ट‌्वीट करने के बाद दर्ज हुई मोबाइल चोरी की रिपोर्ट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 01 Nov 2023 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

डीजीपी के ट‌्विटर अकाउंट पर ट्वीट करने के बाद भाजपा नेता के मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। मामला कोतवाली बहजोई का है। भारतीय जनता पार्टी संभल के पूर्व जिला मंत्री भुवनेश राघव का मोबाइल 29 अक्तूबर को सब्जी खरीदते समय चोरी हो गया था। भाजपा नेता ने बताया कि 29 अक्तूबर को बहजोई के मोहल्ला पजाया स्थित सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। इसी दौरान किसी ने उनकी जेब से मोबाइल चोरी कर लिया। कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन दूसरे दिन तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उन्होंने बताया कि तब उन्होंने डीजीपी के ट्विटर अकांउट पर शिकायत की थी। वहीं कोतवाल विद्युत गोयल ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें