किसान से 50 लाख वसूली को जारी होगी आरसी, डीएम को भेजी रिपोर्ट
संभल में तथ्यों को छुपाकर गंगा एक्सप्रेस वे में भूमि का बैनामा कराकर पचास लाख रुपये हड़पने के मामले में किसान और उसके बेटे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने...

संभल में तथ्यों को छुपाकर गंगा एक्सप्रेस वे में भूमि का बैनामा कराकर पचास लाख रुपये हड़पने के मामले में किसान और उसके बेटे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद प्रशासन ने आरसी जारी करने को लेकर प्रक्रिया शुरु कर दी है। प्रशासन ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। किसान का बैनामा निरस्त कराने के लिए वाद पत्र भी तैयार हो चुका है।
तहसील क्षेत्र के गांव बहादुर सराय उर्फ रायपुर निवासी किसान रामभरोसे और उसके बेटे रनवीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में दो दिन पहले लेखपाल ज्ञानेश कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि किसान ने धोखाधड़ी करके जमीन का बैनामा गंगा एक्सप्रेस वे के लिए करा दिया। किसान को पचास लाख रुपये का भुगतान भी हो गया। जांच में तथ्यों को छुपाकर बैनामा कराने की बात सामने आने पर कार्रवाई की गई। अब तहसील प्रशासन ने किसान से धनराशि की वसूली के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है। तहसीलदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किसान से सरकारी धनराशि पचास लाख रुपये, स्टाम्प ड्यूटी, निबंधन शुल्क और ब्याज की वसूली की जाएगी। किसान की आरसी जारी करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। बैनामा निरस्त कराने के लिए वाद पत्र भी तैयार कर लिया गया है।
