कंस जन्म लीला का मंचन देख श्रद्धालु हुए भाव विभोर
कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगावास में हनुमान लोकाडिया मंदिर में रासलीला का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कंस जन्म लीला का मंचन हुआ। सात दिवसीय आयोजन का उद्घाटन राम नारायण गिरी ने किया। भजन गायक व्यास अनमोल...
कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगावास इलाके में स्थित दो नंबर आश्रम पर हनुमान लोकाडिया मंदिर पर बुधवार को रासलीला का शुभारंभ हुआ। आयोजन के पहले दिन कंस जन्म लीला का मंचन का आयोजन किया गया। सात दिवसीय रासलीला का शुभारंभ राम नारायण गिरी ने फीता काटकर किया। व्यास अनमोल कृष्णा ने बीच-बीच में सुंदर भजन गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। कलाकारों ने यह मंचित किया कि कंस का जन्म राजा उग्रसेन और रानी पद्मावती के यहां हुआ था। हालांकि महत्वाकांक्षा से और अपने व्यक्तिगत विश्वासियों, बाणासुर और नरकासुर की सलाह पर पिता को अपदस्थ किया और मथुरा के राजा के रूप में खुद को स्थापित किया। कंस ने मगध के राजा जरासन्ध की बेटियों अस्थी और प्रिप्ती से शादी करने का फैसला किया। कंस हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार यदुकुल के राजा थे, जिसकी राजधानी मथुरा थी। वह भगवान कृष्ण की मां देवकी के भाई हैं। आयोजन में मंदिर के महंत श्री 108 रामनारायण गिरी, वीरेश पुजारी, सत्यराम, जयवीर, नेम सिंह, बृजेश कुमार, भूरे यादव आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।