ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलरासेयो स्वयंसेवकों ने राहगीरों को बांटे मास्क

रासेयो स्वयंसेवकों ने राहगीरों को बांटे मास्क

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए माया देवी सीताराम डिग्री कॉलेज बिचैटा काजी थाना कुढ़फतेहगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व सेविकाओं के द्वारा गोद लिए ग्रामों के लोगों को जागरूक किया...

रासेयो स्वयंसेवकों ने राहगीरों को बांटे मास्क
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 25 May 2020 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए माया देवी सीताराम डिग्री कॉलेज बिचैटा काजी थाना कुढ़फतेहगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व सेविकाओं के द्वारा गोद लिए ग्रामों के लोगों को जागरूक किया गया।

इसमें छात्र-छात्राओं ने सोमवार को गोद लिये गांव काजीवाला में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क वितरित किये एवं ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु उपाय भी बताये। अरोग्य सेतु एप की खूबियां बताते हुये अपने फोन में डाउनलोड करने के लिये प्रेरित किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े