ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलवार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में रामजीत यादव व प्रीति चैंपियन बनीं

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में रामजीत यादव व प्रीति चैंपियन बनीं

मॉडल पब्लिक एजूकेशन कालेज में चल रहे वार्षिक खेलकूद के दूसरे दिन बुधवार को छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में दमखम दिखा कर अपनी प्रतिभा...

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में रामजीत यादव व प्रीति चैंपियन बनीं
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 24 Feb 2021 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मॉडल पब्लिक एजूकेशन कालेज में चल रहे वार्षिक खेलकूद के दूसरे दिन बुधवार को छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में दमखम दिखा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय स्तर पर पुरुष वर्ग से रामजीत यादव व महिला वर्ग से प्रीति चैंपियन रहीं।

खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष ज्ञान सिंह एवं श्याम सिंह के निर्देशन में प्रतियोगिताएं हुईं। सर्व प्रथम पुरुष वर्ग की 10 हजार मीटर दौड़ में रमाजीत यादव प्रथम, कामेंद्र द्वितीय व मोनू राघव तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 10 हजार मीटर दौड़ महिला वर्ग में प्रीति, मंजू व चांदनी, पुरुष वर्ग 200 मीटर दौड़ में अभय गोस्वामी, शिवम कुमार व विजय कुमार तथा महिला वर्ग में प्रीति, पूनम व विन्तेश, ऊंची कूद पुरुष वर्ग में रामजीत यादव, विशाल व अवधेश यादव तथा महिला वर्ग में राजकुमारी, प्रीति व अंशुलता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर रिले दौड़ में मोनू राघव, रामजीत तथा विजय व कामेंद्र की टीम प्रथम स्थान, सचिन, अनिल, दीपक व अजय की टीम द्वितीय स्थन तथा मोहित, शिवांश, लोकेश व राहुल की टीम तृतीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में प्रीति, राजकुमारी, चांदनी व पूनम की टीम प्रथम, प्रेरणा, अम्बिका, ऊषा व शीतल की टीम द्वितीय तथा कामाच्छि, पूजा, अर्पिता व अंशु की टीम तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में पुरुष वर्ग दीपक, रामजीत व पुष्पेंद्र गिरी तथा महिला वर्ग पूनम, प्रीति व राजकुमारी, 5000 मीटर दौड़ महिला वर्ग में प्रीति, अंजलि व राधिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल प्राचार्य डा. एसबीएन श्रीवास्तव रहे। अतिथि डा. अशोक यादव, डा. अमोल कंचन व प्राचार्य ने विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक से सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. राजकुमार,डा. नितिन कुमा, सुमित कुमार, डा. अमिता सिंह, संजय नागर, मधु राठौर, भावना सक्सैना, प्राची बंसल, रैना शर्मा, प्रमोद कुमार, शालिनी शर्मा, चेतना शर्मा, डा. निर्मल कुमारा, डा. तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें