Rainwater Flooding Homes and Streets in Sita Road Area निकासी न होने से घरों में घुस रहा तालाब का पानी, परेशानी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRainwater Flooding Homes and Streets in Sita Road Area

निकासी न होने से घरों में घुस रहा तालाब का पानी, परेशानी

Sambhal News - सीता रोड क्षेत्र में बारिश के कारण तालाब का पानी सड़क और घरों में घुस रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है। स्थानीय निवासी साकेत पाठक ने बताया कि निकासी न होने के कारण लोग परेशान हैं। कई बार अधिकारियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 11 Sep 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
निकासी न होने से घरों में घुस रहा तालाब का पानी, परेशानी

सीता रोड श्मशान भूमि से आगे बारिश से तालाब का पानी सड़क व घरों में घुस रहा है। इससे सड़क व घरों पर गंदगी हो रही है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी साकेत पाठक ने बताया कि तालाब के पानी की निकासी न होने से बारिश का पानी सड़क सहित घरों में पहुंच जाता है। जिससे लोगों का निकलना दुश्वार हो जाता है । इसकी शिकायत लोगों ने कई बार ब्लॉक सहित अन्य अधिकारियों से की लेकिन समाधान नहीं हुआ। रोष व्यक्त करने वालों में विजय पाराशरी संजय कुमार, आशीष कुमार, अजय, पीयूष शर्मा, संजय पाराशरी आदि लोग शामिल रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।