संभल के धनारी थाना क्षेत्र के नगला चर्तुभानपुर निवासी रेलवे कर्मचारी को उस समय तीन लोगों ने घेर लिया जब वह एटीएम से दस हजार रूपये की नकदी निकाल कर अपने घर जा रहे थे। आरोपी रेलवे कर्मचारी को एक मकान में खींच कर ले गये। मारपीट कर जेब से दस हजार रूपये निकाल लिये।
थाना क्षेत्र नगला चर्तुभानुपुर निवासी मोरध्वज पुत्र लालसिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रेलवे कर्मचारी है। शनिवार की सुबह दस बजे एटीएम से सेलरी के रूपये निकाल कर अपने घर जा रहा था। रास्ते भकरौली पहुंचा तो तीन लोगों ने रोक लिया। यह लोग खींच कर अपने मकान पर ले गये। जेब में रखे रूपये निकालने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर एक लाठी सिर में मार दी और दस हजार रूपये की नकदी व एटीएम कार्ड निकाल लिया। पीड़ित रेलवे कर्मचारी थाने पहुंचा और नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।