ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलछोड़ो अपने सारे काम-पहले चले करें मतदान

छोड़ो अपने सारे काम-पहले चले करें मतदान

चन्दौसी के माया देवी सीता राम डिग्री कालेज गांव बिचैटा काजी में मंगलवार का राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में छात्र इकाई का गांव काजीवाला और...

छोड़ो अपने सारे काम-पहले चले करें मतदान
हिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 02 Mar 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

चन्दौसी के माया देवी सीता राम डिग्री कालेज गांव बिचैटा काजी में मंगलवार का राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में छात्र इकाई का गांव काजीवाला और छात्रा इकाई का गांव बिचैटा में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता रैली निकाल कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

शिविर के पहले दिन प्रथम सत्र का शुभारंभ प्रबंधक नीलेश यादव, डा. अनामिका यादव व ग्राम प्रधान मीना ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके किया। स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत गाया। तदोपरांत स्वयं सेविकाओं को सेवा कार्य की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अलका धीमान व सुशील शुक्ला ने अपने संबोधन में स्वयंसेविकाओं व स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। द्वितीय सत्र में दोनेां इकाईयों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली में छोड़ो अपने सारे काम पहले चले करें मतदान, जो बाटे दारू साड़ी नो उसका कभी न देंगे वोट आदि जागरूकता के नारे लगाए। इस अवसर पर अभिषेक यादव, डा. नीलम, डा. अनूप कुमार, डा. अलेक्षन्द, रामविवेक यादव, सतेंद्र यादव, रमाकान्त शर्मा, श्रीनिवास यादव, राजवीर सिंह, गीता रानी, विपिन कुमार, अनीता यादव आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें