पंजाबी समाज 24 को निकालेगा जन्माष्टमी शोभायात्रा
मोहल्ला कागजी के श्री सनातन धर्म पंजाबी सभा मंदिर जन्माष्टमी पर्व को निकाली जाने वाली शोभायात्रा पर चर्चा की गई। इसके लिए अभी से लोगों को 24...
मोहल्ला कागजी के श्री सनातन धर्म पंजाबी सभा मंदिर जन्माष्टमी पर्व को निकाली जाने वाली शोभायात्रा पर चर्चा की गई। इसके लिए अभी से लोगों को 24 जिम्मेदारियां सौंपी गई। पंजाबी समाज द्वारा प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर कई दिन तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जाती है। इस बार यह शोभायात्रा 24 अगस्त को निकाली जाएगी। इसमें समाज की भागेदारी को लेकर चर्चा की गई। शोभायात्रा शामिल किए जाने वाली झांकियों के बार में बताया गया। सभी ने अपने सुझाव दिए। इसके अलावा ड्रेस कोड, समय, आदि को लेकर चर्चा की गई। बैठक में काफी संख्या में पंजाबी समाज के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।