आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में निकाला मार्च
Sambhal News - डॉ़ आंबेडकर समन्वय संघर्ष समिति ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ़ आंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मार्च निकाला। मार्च के दौरान, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया और दलितों के अधिकारों की...

डॉ़ आंबेडकर समन्वय संघर्ष समिति ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ़ आंबेडकर के ऊपर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को विरोध मार्च निकाला गया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। विरोध मार्च मालागोदाम रोड स्थित डा़ आंबेडकर प्रतिमा से शुरू होकर रेलवे फाटक, बदायूं चुंगी, बदायूं रोड, तहसील चौराहे होते हुए तहसील पहुंचा। जहां काफी देर तक नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सतीश प्रेमी ने कहा कि इस देश के संविधान निर्माता डा़ भीमराव आंबेडकर जो देश के करोड़ों करोड़ों दलितों, वंचितों, पिछड़ों के आदर्श हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में जो आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी की है उसे आंबेडकर के अनुयाई कभी नहीं भुला सकते। इसके बाद उप जिलाधिकारी के माध्यम से देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा माफी मांगने तथा मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने व पूरे देश में दलित अत्याचार को रोकने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर सतीश प्रेमी ने सभी को देश के संविधान तथा बाबा साहब के सम्मान के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर करने की शपथ दिलाई। विरोध मार्च में योगेश कुमार,अजब सिंह, टीआर सिंह,ओमप्रकाश राव, कपिल कुमार मोनू , सूर्यजीत सिंह, नंदू वाल्मीकि, ज्ञान प्रकाश बाल्मीकि, विनोद कुमार, शकुन प्रेमी, छाया बौद्ध, ममता आंबेडकर, अशोक कुमार,नरेश भारती,राजा राम, गोपेश कुमार, हृदेश आंबेडकर, कैलाश चंद चटवाल, चौधरी महेंद्र पाल,, दीना नाथ,प्रेम पाल सिंह,संजय कुमार गौतम, योगेन्द्र पाल, मुकेश गौतम,मीनू जाटव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।