ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसीमित परिवार से ही तरक्की व खुशहाली संभव: डीएम फोटो.12

सीमित परिवार से ही तरक्की व खुशहाली संभव: डीएम फोटो.12

.डीएम ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का फीता काटकर किया शुभारंभ डीएम ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का फीता काटकर किया शुभारंभ बहजोई। संवाददाता विश्व...

सीमित परिवार से ही तरक्की व खुशहाली संभव: डीएम फोटो.12
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 12 Jul 2022 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बहजोई। संवाददाता

विश्व जनसंख्या दिवस परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया। जिसका शुभारंभ कलेक्ट्रेट में डीएम ने फीता काटकर किया। डीएम ने परिवार की खुशहाली के लिए सीमित परिवार रखने का आह्वान किया।

विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में परिवार नियोजन परामर्श दिवस का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने फीता काटकर तथा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया। डीएम ने कहा कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य, तरक्की तभी संभव है जब परिवार सीमित होगा। आज सबसे अधिक जरूरत जनसंख्या नियंत्रण की है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने बताया कि परिवार को सीमित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बास्केट और चॉइस का विकल्प मौजूद है। जिससे स्थाई और अस्थाई साधनों को शामिल किया जा सकता है। अस्थाई साधनों में अपनी पसंद की शादी के 2 साल बाद ही बच्चे के लिए योजना बना सकते हैं। इस दौरान सीएमओ डा. तरन्नुम राजा, एसीएमओ डा. पंकज विश्नोई आदि अफसर मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें