Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsProblem-Solving Day Held in Sambhal Under SDM Dr Vandana Mishra

कम संख्या में पहुंचे फरियादी, राजस्व विभाग की एक शिकायत का मौके पर निस्तारण

Sambhal News - संभल में सोमवार को उप जिलाधिकारी डॉ. वंदना मिश्रा की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। होली के चलते केवल 15 फरियादी पहुंचे, जिनमें से 10 शिकायतें राजस्व विभाग से थीं। एक शिकायत का तुरंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 18 March 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
कम संख्या में पहुंचे फरियादी, राजस्व विभाग की एक शिकायत का मौके पर निस्तारण

संभल। सदर तहसील में सोमवार को उप जिलाधिकारी डॉ. वंदना मिश्रा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार रवि सोनकर भी मौजूद रहे। शनिवार को होली पर्व के चलते अवकाश था, इसलिए समाधान दिवस को सोमवार को आयोजित किया गया। होली के त्योहार की खुमारी समाधान दिवस में भी देखने को मिली। आमतौर पर बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, लेकिन इस बार केवल 15 लोग ही अपनी शिकायतों के साथ उपस्थित हुए। समाधान दिवस में सबसे अधिक 10 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। विकास विभाग की तीन और अन्य विभागों की दो शिकायतें भी दर्ज की गईं। राजस्व विभाग की एक शिकायत का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष शिकायतों का शीघ्रता से समाधान सुनिश्चित किया जाए। समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें