साफ्टवेयर में दिक्कत, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अभी करना पड़ेगा इंतजार
परिवहन विभाग के निर्देश के तहत 26 मई से ड्राईविंग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरु होने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अभी और इंतजार करना...

परिवहन विभाग के निर्देश के तहत 26 मई से ड्राईविंग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरु होने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि तकनीकी दिक्कतों की वजह से अभी एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस से संबंधित काम शुरु नहीं होगा। तैयारी पूरी होने और अगले निर्देश के बाद ही लाइसेंस से संबंधित कार्य हो सकेगा।
कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए देश में लॉक डाउन होने पर ही एआरटीओ कार्यालय में ड्राईविंग लाइसेंस से संबंधित कार्य बंद हो गया था। विभागीय अधिकारियों का कहना था कि मुख्यालय के निर्देश के बाद ही कार्य शुरु हो सकता है। पिछले दिनों ड्राईविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को लेकर एक निर्देश प्राप्त हुआ। जिसमें 26 मई से प्रतिदिन के आवेदनों के सापेक्ष 33 प्रतिशत लोगों को ही बुलाकर लाइसेंस संबंधी प्रक्रिया पूरी कराने की बात कही गई। ऐसे में लोगों में भी उत्साह का माहौल बना रहा लेकिन तकनीकी दिक्कतें आने ही वजह से मंगलवार से कार्य शुरु नहीं हो सकेगा। संभल एआरटीओ अंबरीश कुमार का कहना है कि साफ्टवेयर में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई हैं। मुख्यालय से निर्देश मिला है कि अभी लाइसेंस से संबंधित कार्य शुरु नहीं किया जा सकेगा। लोगों को भी कार्यालय न बुलाया जाए। अब दिक्कतें दूर हो जाने और मुख्यालय का निर्देश मिलने पर अगला कदम उठाया जाएगा। तब तक लोग ड्राईविंग लाईसेंस के लिए कार्यालय आकर परेशान न हों।
