ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल में आटा, आलू से लेकर दाल के दाम तय, कालाबाजारी पर कार्रवाई

संभल में आटा, आलू से लेकर दाल के दाम तय, कालाबाजारी पर कार्रवाई

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लॉक डाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व मूल्य पर नियंत्रण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों, दूध, सब्जी और फलों के दाम निर्धारित कर दिए...

संभल में आटा, आलू से लेकर दाल के दाम तय, कालाबाजारी पर कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 28 Mar 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लॉक डाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व मूल्य पर नियंत्रण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों, दूध, सब्जी और फलों के दाम निर्धारित कर दिए हैं। इस संबंध में अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्य पदार्थों के निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री के नियंत्रण एवं कालाबाजारी की रोकथाम के लिए जन सामान्य को सामान्य दर पर खाद्य सामग्री, फल, सब्जी के दाम का अधिकतम मूल्य निर्धारित किया गया है।

एमआरपी व निर्धारित दर से अधिक दर पर यदि कोई व्यक्ति, दुकानदार खाद्य पदार्थों की बिक्री करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ विधि वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

वस्तु - निर्धारित मूल्य

अरहर दाल - 90 से 100 रुपए प्रति किलो

चना दाल - 60 से 65 रुपए प्रति किलो

मूंग दाल - 100 से 105 रूपए प्रति किलो

मसूर दाल - 60 से 65 रूपए प्रति किलो

उड़द दाल - 95 से 100 रूपए प्रति किलो

काला चना - 60 से 65 रूपए प्रति किलो

राजमा - 100 रूपए प्रति किलो

आटा - 28 से 30 रूपए प्रति किलो

चावल मोटा - 27 से 30 रूपए प्रति किलो

पिसी हल्दी - एमआरपी

पिसी मिर्च - एमआरपी

चीनी - 38 रूपए किलो

सरसो तेल - 105 से 110 रूपए प्रति लीटर

रिफाइंड तेल - 93 से 95 रूपए प्रति लीटर

आलू - 25 से 26 रूपए प्रति किलो

प्याज - 25 से 30 रूपए प्रति किलो

टमाटर - 26 से 30 रूपए प्रति किलो

सेब - 80 से 100 रूपए प्रति किलो

गेहूं - 2000 से 2100 रूपए प्रति कुंतल

गुड़ - 35 से 37 रूपए प्रति किलो

चाय - एमआरपी

नमक - 17 से 18 रूपए प्रति किलो

दूध - एमआरपी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें