ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलक्षत्रियों के साथ हो रहा राजनीतिक षड्यंत्र, देंगे जवाब : विजयवीर फोटो.....

क्षत्रियों के साथ हो रहा राजनीतिक षड्यंत्र, देंगे जवाब : विजयवीर फोटो.....

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवीर सिंह चौहान ने कहा कि संभल जिले में क्षत्रियों के साथ राजनीतिक षड्यंत्र किया जारहा है। ऐसे...

क्षत्रियों के साथ हो रहा राजनीतिक षड्यंत्र, देंगे जवाब : विजयवीर फोटो.....
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 27 Dec 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवीर सिंह चौहान ने कहा कि संभल जिले में क्षत्रियों के साथ राजनीतिक षड्यंत्र किया जारहा है। ऐसे लोगों की पहचान करके क्षत्रिय समाज उन्हें समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देगा।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की सभा महाराणा प्रताप डिग्री कालेज मिलक शाहपुर चमारान में हुई। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव विजयवीर सिंह ने संभल विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या कम आंकलन पर कहा कि रहटौल क्षेत्र के सत्ताईस गांवों के अतिरिक्त छछैरा, दहेली, शेखीपुर, ढकारी, हल्लू सराय, सिरसी, हातिम सराय, सरायतरीन में बड़ी संख्या में क्षत्रिय निवास करते हैं। लगभग चौबीस हजार वोट क्षत्रिय समाज के हैं। ऐसे में दो हजार दो सौ क्षत्रिय समाज के वोटर बताना एक षड्यंत्र है। इसलिए इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संचालन कर रहे नितिन कुमार सिंह ने कहा कि भिन्न भिन्न जगह कार्यक्रम करके पूरे जिले में षड्यंत्र को बताया जाएगा। विशिष्ट अतिथि डा.विशाल चौहान ने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में सभी मिलकर हिन्दुत्व व राष्ट्रवादी विचारधारा को समर्थन देने का काम करें। मुनीशपाल सिंह, संजय सिंह, रवेंद्र सिंह, ब्रजपाल सिंह, चंद्रशेखर ने भी संभल में क्षत्रिय वोटरों की संख्या कम दिखाने को लेकर राजनीतिक षड्यंत्र की निंदा की। इस दौरान राजबहादुर सिंह, पंजाब सिंह, शिव कुमार सिंह, दानवीर सिंह, सुखवीर सिंह, गजेंद्र सिंह, ओमकार सिंह, सुनील ठाकुर, आकाश कुमार, गजेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सिंह, सतीश चौहान आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें