सात दिन बाद भी किराना दुकान में हुई चोरी का खुलासा नहीं
Sambhal News - किराना दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने सात दिन बाद भी कोई सफलता नहीं पाई है। चोरों ने 60 हजार रुपये की नकदी और 90 हजार रुपये का महंगा सामान चुराया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस...

किराना दुकान में हुई चोरी के मामले में सात दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है। घटना का खुलासा न होने से व्यापारियों में रोष है। वहीं, पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि 20 दिसंबर की रात रेलवे रोड पर स्थित किराना दुकान में दो नकाबपोश चोर पड़ोस के खाली पड़े मकान का ताला तोड़कर छत के रास्ते दुकान के अंदर दाखिल हुए थे। चोरों ने गल्ले में रखी 60 हजार रुपये की नकदी समेत करीब 90 हजार रुपये की कीमत के काजू, बादाम, अखरोट समेत अन्य महंगा सामान चोरी कर लिया था। इस दौरान काजू-बादाम देखकर चोरों ने डांस भी किया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।