Police Post Construction Near Jama Masjid Enhancing Security and Comfort for Officers पुलिस चौकी की बाउंड्री का र्माण कार्य पूरा, एसपी ने किया निरीक्षण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Post Construction Near Jama Masjid Enhancing Security and Comfort for Officers

पुलिस चौकी की बाउंड्री का र्माण कार्य पूरा, एसपी ने किया निरीक्षण

Sambhal News - शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण तेजी से चल रहा है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने निरीक्षण किया। चौकी बनाने का निर्णय 24 नवंबर की हिंसा के बाद लिया गया था। निर्माण कार्य रात में भी जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 31 Dec 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस चौकी की बाउंड्री का र्माण कार्य पूरा, एसपी ने किया निरीक्षण

शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। परियोजना को पूरा करने के लिए दिन-रात काम चल रहा है और तीसरे दिन सोमवार को चौकी के चारों तरफ दीवारों का निर्माण लगभग पूरा कर सभी पिलरों को खड़ा कर दिया गया है। सोमवार को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कार्य का निरीक्षण किया। वहीं, एएसपी श्रीश्चंद्र ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के आसपास हुई हिंसा के बाद पुलिस ने इस इलाके को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एएसपी श्रीश्चंद्र ने जमीन का सर्वेक्षण कर इस स्थान पर चौकी बनाने का निर्णय लिया था, और शनिवार को पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। रविवार को चौकी के पिलर और दीवारों का निर्माण किया गया। खास बात यह है कि इस निर्माण कार्य को रात्रि में भी जारी रखा जा रहा है ताकि पुलिसकर्मियों को ठंड से बचाने और उन्हें बेहतर कार्य वातावरण प्रदान किया जा सके। इस निर्माण कार्य की महत्वता इस बात से और भी बढ़ जाती है कि वर्तमान में मस्जिद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी खुले में ड्यूटी निभा रहे थे, जिसके कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब इस चौकी के निर्माण से पुलिसकर्मियों को सुरक्षित और आरामदायक कार्यस्थल मिल सकेगा। पुलिस प्रशासन इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने और भविष्य में किसी भी प्रकार की हिंसा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।