ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभल25 लाख की डकैती में पुलिस ने छह से अधिक को उठाया, नतीजा शून्य

25 लाख की डकैती में पुलिस ने छह से अधिक को उठाया, नतीजा शून्य

नखासा क्षेत्र के गांव मुकर्रबपुर में 25 लाख डकैती के मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला। पुलिस पूछताछ के लिए छह से अधिक लोगों को उठा चुकी है लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली है। 31 जनवार...

25 लाख की डकैती में पुलिस ने छह से अधिक को उठाया, नतीजा शून्य
हिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 04 Feb 2020 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नखासा क्षेत्र के गांव मुकर्रबपुर में 25 लाख डकैती के मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला। पुलिस पूछताछ के लिए छह से अधिक लोगों को उठा चुकी है लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली है। 31 जनवार को हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर विदेशी मुद्रा और सोने-चांदी के जेवर समेत 25 लाख रुपए का डाका डाला था। बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार में भय का माहौल है। बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। 31 जनवरी शुक्रवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने गांव मुकर्रबपुर निवासी जहीर सलमानी के परिवार को बंधक बनाकर 25 लाख रुपये की डकैती की थी। विरोध पर बदमाशों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। सूचना पर पहुंची डायल 112 और थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार से जानकारी की थी। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने जब रविवार सुबह तक कोई कार्रवाई नहीं की तो दहशतजदा परिवार सामान लादकर गांव छोड़कर जाने लगा तो आनन-फानन में इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर रोका। सीओ सिद्धार्थ कुमार और एएसपी आलोक कुमार जायसवाल ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी कर थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। अफसरों के निर्देश के बाद रविवार की शाम मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। दो दिन में छह से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन,अभी तक पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा का कहना है कि पीड़ित परिवार ने जिन लोगों के नाम बताए हैं उन सभी से पूछताछ की जा चुकी है लेकिन, कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें