दीपा सराय चेक पोस्ट में सांप छोड़ने वाला शातिर अपराधी मुल्ला अरशद गिरफ्तार
Sambhal News - नखासा थाना पुलिस ने रविवार को मुल्ला अरशद जमाल को गिरफ्तार किया, जो 25 मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और जानलेवा हमला जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने उसे हसनपुर मार्ग पर गिरफ्तार...

नखासा थाना पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मारपीट, एनडीपीएस एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में वांछित शातिर अपराधी मुल्ला अरशद जमाल उर्फ मुल्ला अरशद को पुलिस ने हसनपुर मार्ग पर गुंबद के पास से गिरफ्तार कर लिया। मुल्ला अरशद निवासी मोहल्ला तिमरदास सराय के खिलाफ कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, जानलेवा हमला, पशु वध और सरकारी काम में बाधा जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मोहल्ला दीपा सराय में जब पुलिस ने चेक पोस्ट स्थापित करने के लिए खोख रखा था, तो आरोपी मुल्ला अरशद ने उसमें सांप छोड़कर पुलिस कर्मियों को डराने की कोशिश की थी।
आरोपी ने रायसत्ती पुलिस चौकी से गोवंशीय पशु चोरी कर उनका वध किया था। जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो मुल्ला अरशद ने चौकी में घुसकर फायरिंग कर दी थी। पुलिस को मुल्ला अरशद की तलाश लंबे समय से थी। आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे रविवार को हसनपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। अब उसे न्यायालय में पेश कर चालान कर जेल भेज दिया गया है। एसपी के अनुसार मुल्ला अरशद नशे का बड़ा कारोबारी था और मुरादाबाद से नशीला पदार्थ लाकर सप्लाई करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




