Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Arrest Five Accused for Making Viral Reel in Hayatnagar Jail Incident
संभल में थाने के बाहर 'एक खटोला जेल के अंदर गाना बजाकर रील बनाने वाले पांच गिरफ्तार
Sambhal News - संभल। सालभर पहले एक खटोला जेल के अंदर गाने पर हयातनगर में थाने के
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 4 Sep 2025 01:00 PM
सालभर पहले एक खटोला जेल के अंदर गाने पर हयातनगर में थाने के बाहर रील बनाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है। बुधवार को संभल के हयातनगर क्षेत्र में रील वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुट गई। आखिरकार देर रात पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एक साल पहले एक शादी समारोह के दौरान इस गाने पर रील बनाए थे। आरोपियों ने दोबारा इस तरह की गलती न करने की बात भी कही और कान पकड़कर माफी भी मांगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




