Police Arrest 4 Gamblers in Major Raid Seize Motorcycles Car Cash and Playing Cards जुआ खेलते 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 5 बाइक, 1 कार और 7650 रुपये बरामद, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Arrest 4 Gamblers in Major Raid Seize Motorcycles Car Cash and Playing Cards

जुआ खेलते 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 5 बाइक, 1 कार और 7650 रुपये बरामद

Sambhal News - हजरतनगर गढ़ी पुलिस ने 4 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल, 1 बलेनो कार, 52 ताश के पत्ते और 7650 रुपये बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी अपराधों के मामले दर्ज हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 29 Dec 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on
जुआ खेलते 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 5 बाइक, 1 कार और 7650 रुपये बरामद

थाना हजरतनगर गढ़ी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अभियुक्तों के कब्जे से 5 मोटरसाइकिल, 1 बलेनो कार, 52 ताश के पत्ते और 7650 रुपये भी बरामद किए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मौ. मशकूर पुत्र मशरुर निवासी मौहल्ला जगत कोतवाली संभल, वसीम पुत्र मोवीन निवासी मौहल्ला चौधरी सराय नाला कोतवाली, संभल, हिमाल पुत्र छिद्दा निवासी चमन सराय कोतवाली संभल व मुजीब पुत्र रशीद निवासी सरायतरीन थाना हयातनगर है, जिनके खिलाफ पहले भी अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने 27 दिसंबर 2024 को ग्राम नबाड़ा के जंगल में स्थित ईख के खेत में छापा मारा और इन आरोपियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा। कुछ अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ थाना हजरतनगर गढ़ी पर 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इनके पास से 7650 रुपये, 52 पत्ते ताश, 5 मोटरसाइकिल (सुपर स्पेलेंडर, स्पेलेंडर प्लस, बिना नंबर प्लेट) 1 बलेनो कार बरामद किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोहित कुमार काजला, एसआई मनोज कुमार, जितिन कुमार, कास्टेबल मोहित कुमार, हेडकांस्टेबल चन्द्रशेखर और कास्टेबल संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।