ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलतंबाकू का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ

तंबाकू का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शंकर भूषण शरण जनता इंटर कालेज में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई...

तंबाकू का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 18 Jan 2020 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शंकर भूषण शरण जनता इंटर कालेज में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।

शनिवार को चयनित संस्था मार्डन ट्रेनिंग इंस्टीटयूट द्वारा शंकर भूषण शरण जनता इंटर कोलज में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संस्था के विषय विशेषज्ञों ने संगोष्ठी की। जिसमें छात्र छात्राओं को तंबाकू से हाने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। कहा गया कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए तंबाकू का सेवन न किया जाए। संस्था के विषय विशेषज्ञों ने छात्र छात्राओं को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मुख्य द्वार पर तंबाकू मुक्त विद्यालय का बैनर एवं एलोजोन पेंटिंग भी बनाई गई। विद्यालय का प्रयास होगा कि तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रावधान को लागू कराया जाए। इस दौरान प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह वर्तवाल, डा.टेकचन्द निर्मल, मनोज कुमार गुप्ता, मनोज भास्कर, विजयवीर सिंह, संजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रेमचंद, हर्षिल सक्सेना, सुभाष चंद्र वार्ष्णेय, प्रेमचन्द, जगपाल, संजीव कुमार आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें