बहजोई के निशानेबाजों का जलवा, 11 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई
Sambhal News - जयपुर में 30 अगस्त से 7 सितम्बर तक आयोजित 48वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में इंडोर शूटिंग रेंज बहजोई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 14 में से 11 खिलाड़ियों ने प्री-नेशनल और नॉर्थ...

जयपुर में 30 अगस्त से 7 सितम्बर तक आयोजित 48वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में इंडोर शूटिंग रेंज बहजोई, संभल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 14 में से 11 खिलाड़ियों ने प्री-नेशनल और नॉर्थ ज़ोन जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई किया। क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी अभिमन्यु सिंह (एयर राइफल युथ वर्ग) मृत्युंजय सिंह, आरव चिकारा, त्रेहान, अविराज आज़ाद (एयर पिस्टल सब-युथ वर्ग) नैतिक तिवारी, आराध्य यादव, युवराज (एयर राइफल सब-युथ वर्ग) आराध्या (एयर पिस्टल महिला वर्ग) नीरज कुमार, सुरेंद्र सिंह (एयर राइफल पुरुष वर्ग) डीएम ने खिलाड़ियों का किया सम्मान प्रतियोगिता से लौटने पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि “संभल के युवा निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। आने वाले समय में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता प्राप्त करेंगे।” इस अवसर पर उप क्रीड़ाअधिकारी प्रमिला भारती, शूटिंग कोच मयंक कुमार, वीरपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




