चंदौसी में खुले बाजार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
लॉक डाउन के चलते स्थानीय प्रशासन ने बाजार में दुकान खोले जाने को लेकर कुछ राहत दी है। जिस पर लोगों की भीड़ लगातार बाजारों में उमड़ने लगी है। मंगलवार को भी बाजारों में भीड़-भाड़ का माहौल व सोशल...
लॉक डाउन के चलते स्थानीय प्रशासन ने बाजार में दुकान खोले जाने को लेकर कुछ राहत दी है। जिस पर लोगों की भीड़ लगातार बाजारों में उमड़ने लगी है। मंगलवार को भी बाजारों में भीड़-भाड़ का माहौल व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।
मंगलवार की सुबह निर्धारित समय पर बाजार खुले और इस दिन के लिए निर्धारित दुकाने खोली गई। परंतु सुबह 10 बजते-बजते बाजारों में भीड़ उमड़ती दिखाई देने लगी। लोगों की बाजारों में भीड़ देखकर एक बार तो पुलिस के हाथ पांव भी फूलने लगे। जगह-जगह पुलिस ने गाड़ियों से अनाउंस करा कर लोगों से भीड़ न लगाकर लोगों से सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करने की अपील की।
परंतु दोपहर 12 बजे तक पुलिस इस भीड़ को कंट्रोल करने में नाकामयाब ही दिखाई दी। लोग बाजारों में आते रहे और खरीदारी करते रहे। जिससे नगर के घंटाघर, बड़ा बाजार, परसट्टा बाजार, संभल गेट आदि बाजारों में लोगों की खासी भीड़-भाड़ दिखाई थी।
