ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलअसमोली में दो घरों से एक लाख का सामान चोरी

असमोली में दो घरों से एक लाख का सामान चोरी

असमोली थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने घर समेत दो घरों से नगदी जेवर समेत करीब एक लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। गुरुवार को जानकारी हुई तो पीड़ित ग्रामीण थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस...

असमोली में दो घरों से एक लाख का सामान चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलThu, 23 Jul 2020 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

असमोली थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने घर समेत दो घरों से नगदी जेवर समेत करीब एक लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। गुरुवार को जानकारी हुई तो पीड़ित ग्रामीण थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी।

थाना क्षेत्र के गांव परियावली निवासी गुलाब सिंह बुधवार को परिजनों के साथ रिश्तेदारी में गया था। रात को चोर किसी समय गुलाब सिंह के सूने घर के ताले तोड़कर पांच हजार रुपए, सोने चांदी के जेवर, कपड़े, बर्तन समेत करीब अस्सी हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए। वही गांव निवासी राजेश कुमार के घर में भी चोरों ने बुधवार रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर राजेश कुमार के घर से दो हजार रुपए और मोबाइल समेत करीब बीस हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार को ग्रामीणों को जानकारी हुई। तो पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें