ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलजिले में अब 11 केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद, सुरक्षित भंडारण पर जोर

जिले में अब 11 केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद, सुरक्षित भंडारण पर जोर

शासन के आदेश के तहत संभल जिले में 22 जून तक गेहूं की खरीद होगी। जिलाधिकारी को क्रय केंद्रों और भंडारण स्थलों पर गेहूं के भीगने की संभावना न होने की...

जिले में अब 11 केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद, सुरक्षित भंडारण पर जोर
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 16 Jun 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल। संवाददाता

शासन के आदेश के तहत संभल जिले में 22 जून तक गेहूं की खरीद होगी। जिलाधिकारी को क्रय केंद्रों और भंडारण स्थलों पर गेहूं के भीगने की संभावना न होने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने गेहूं का सुरक्षित भंडारण होने के मद्देनजर 11 क्रय केंद्रों को संचालित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन की ओर से जारी आदेश में तहसील संभल में खाद्य विभाग प्रथम मंडी समिति संभल, मंडी परिषद के उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संभल मंडी समिति, पीसीएफ के किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड असमोली, गुन्नौर में पीसीएफ के साधन सहकारी समिति लिमिटेड वसंतपुर टांडा, साधन सहकारी समिति लिमिटेड कन्हुआ, चन्दौसी में खाद्य विभाग के खाद्य विभाग द्वितीय मंडी समिति, मंडी परिषद के उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद मंडी समिति, पीसीएफ के पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र चन्दौसी मंडी समिति, सहकारी क्रय विक्रय समिति चन्दौसी कोल्ड स्टोरेज चन्दौसी मंडी समिति, क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड बहरोली रुस्तमपुर मंडी समिति, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पालनपुर मंडी समिति को स्वीकृति दी हे। मंडी समिति सचिवों और केंद्र प्रभारियों को किसानों से गेहूं खरीदते हुए गेहूं को भंडारण स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने का आदेश दिया है। यदि शासकीय क्षति होगी तो मंडी सचिव, केंद्र प्रभारी, भंडारण प्रभारी का दायित्व निर्धारित किया जाएगा। इनके अलावा अन्य सभी गेहूं क्रय केंद्र स्वत: बंद माने जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें