Nighttime Burglary Spree in Ratupur Village Creates Panic एक ही रात में तीन जगह चोरी, ग्रामीणों में दहशत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNighttime Burglary Spree in Ratupur Village Creates Panic

एक ही रात में तीन जगह चोरी, ग्रामीणों में दहशत

Sambhal News - असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतुपुर में एक ही रात में चोरी की घटनाओं ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। शमीम के घर से 1.5 लाख रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया गया। दो अन्य घरों में चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 29 Dec 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on
एक ही रात में तीन जगह चोरी, ग्रामीणों में दहशत

असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतुपुर में एक ही रात में हुई चोरी की घटनाओं ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। जहां एक ओर शमीम नामक व्यक्ति का घर लूट लिया गया, वहीं दूसरी ओर दो अन्य घरों में चोरी की कोशिश की गई, लेकिन चोरों के हाथ खाली रहे। गांव रतुपुर निवासी शमीम शुक्रवार को पत्नी के साथ रिश्तेदारी में शादी में गए हुए थे। रात को उनके पिता अमीन खाना खाने के बाद भैंस के पास जाकर सो गए। रात में किसी समय चोर छत के सहारे घर में घुस गए और चोरों ने अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर एक लाख 50 हजार की नकदी, सोने की चैन, तबजिया, अंगूठी, चांदी के जेबरात, कपड़े सिलने की मशीन और एलसीडी टीवी सहित कुल करीब तीन लाख रुपये का माल चुराकर फरार हो गए। सुबह जब अमीन ने कमरे का ताला टूटा हुआ देखा शोर मचाया और परिवार को सूचना दी। इसके अलावा गांव के ही खुर्शीद के घर के पीछे चोरों ने नकब लगाने की कोशिश की थी, लेकिन भूसा आने के कारण वे कुछ नहीं चुरा सके और वहां से भाग गए। इसी तरह, गांव के ही शमशद के घर पर भी चोरों ने चोरी की कोशिश की, लेकिन संदूक में सामान जमा होने के कारण वे घर में घुस नहीं पाए। एक ही रात में तीन घरों में चोरी की कोशिशों के बाद गांव में भय का माहौल बन गया है। पुलिस ने शमीम का प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।