Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलFamily Protests at Hospital After Newborn Dies Due to Alleged Negligence by Staff

पीएचसी में प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर हंगामा

रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां में पीएचसी में प्रसव के बाद नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। चिकित्सा प्रभारी ने जांच का आश्वासन दिया। दोषी पाए जाने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 31 Aug 2024 07:38 PM
share Share

रजपुरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गवां में शनिवार शनिवार को पीएचसी में प्रसव के बाद नवजात की मौत पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात एक एएनएम और स्टाफ नर्स पर प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया। गांव सिरसा निवासी रंजीत ने बताया कि शुक्रवार रात पत्नी कुसुम को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया। जिसके बाद देर रात प्रसव होने के कुछ ही देर में नवजात की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों और गांव के अन्य लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। कई घंटे अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा। पीड़ित ने महिलाकर्मी पर रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है।

रजपुरा चिकित्सा प्रभारी ने परिजनों को मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन प्रसूता और मृत नवजात को घर ले गये। वहीं, सीएससी प्रभारी मनमोहन शर्मा ने बताया कि स्टाफ नर्स को तत्काल हटा दिया गया है। आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें