पीएचसी में प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर हंगामा
रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां में पीएचसी में प्रसव के बाद नवजात की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। चिकित्सा प्रभारी ने जांच का आश्वासन दिया। दोषी पाए जाने पर...
रजपुरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गवां में शनिवार शनिवार को पीएचसी में प्रसव के बाद नवजात की मौत पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात एक एएनएम और स्टाफ नर्स पर प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया। गांव सिरसा निवासी रंजीत ने बताया कि शुक्रवार रात पत्नी कुसुम को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया। जिसके बाद देर रात प्रसव होने के कुछ ही देर में नवजात की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों और गांव के अन्य लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। कई घंटे अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा। पीड़ित ने महिलाकर्मी पर रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है।
रजपुरा चिकित्सा प्रभारी ने परिजनों को मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन प्रसूता और मृत नवजात को घर ले गये। वहीं, सीएससी प्रभारी मनमोहन शर्मा ने बताया कि स्टाफ नर्स को तत्काल हटा दिया गया है। आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।