ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभल न हत्या का कारण पता चला न लगा हत्यारों का सुराग

न हत्या का कारण पता चला न लगा हत्यारों का सुराग

धनारी थाना क्षेत्र में घास काटने गई महिला की मंगलवार को निर्ममतापूर्वक हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस न तो हत्या का कारण तलाश कर पाई और न ही...

 न हत्या का कारण पता चला न लगा हत्यारों का सुराग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 17 Sep 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

धनारी थाना क्षेत्र में घास काटने गई महिला की मंगलवार को निर्ममतापूर्वक हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस न तो हत्या का कारण तलाश कर पाई और न ही हत्यारों का कोई सुराग लगा है। गांव करेला की मढैया निवासी विधवा द्वारकी पत्नी सियाराम मंगलवार दोपहर को चारा काटने जंगल गई थी। बुधवार को तलाश करने पर जंगल में घास के नीचे महिला का लहूलुहान शव मिला था। मृतिका के समधी ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शव मिलने के दूसरे दिन गुरूवार शाम तक पुलिस मृतिका की हत्या का कारण और हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है। कई लोगों से पूछताछ की गई है। जल्द ही हत्या का कारण व हत्यारों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं गांव के लोग महिला की हत्या को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे हैं लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े