अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई को सौंपा ज्ञापन
नैचरोपैथी, योगा और वैकल्पिक चिकित्सा प्रैक्टिशनर संघ के पदाधिकारियों ने डीएम से मिलकर अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डॉ. एसएन राणा ने कहा कि बिना डिग्री के मरीजों का इलाज हो रहा है,...
नैचरोपैथी, योगा एंड एल्टरनेटिव मेडिकल प्रैक्टियनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम से मिले। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी कलक्ट्रेट पर सौंपा गया। मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे एसोसिएशन के पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एसएन राणा ने कहा कि अवैध अस्पतालों में बिना डिग्री मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इससे मरीजों की जान को खतरा बना रह रहा है। साथ ही कई मरीजों के साथ घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसके अलावा प्राइवेट नर्सिंग होम समेत अस्पतालों में अप्रशिक्षित स्टॉफ काम करता है। साथ ही मानकों का भी पालन नहीं किया जाता।
उन्होंने बताया कि इसको लेकर अवैध अस्पतालों समेत प्राइवेट नर्सिंग होम का निरीक्षण कर कार्रवाई करने समेत एक हजार लोगों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोलने, ग्रामीण क्षेत्रों में अपंजीकृत चिकित्सकों के यहां टीकाकरण आदि का कार्य न करने समेत चिकित्सा पद्धति में डिग्री या डिप्लोमा धारक को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।