जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में बहजोई प्रथम
Sambhal News - खेल कार्यालय संभल ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में मनाया। खो-खो प्रतियोगिता में बहजोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला खेल अधिकारी...

खेल कार्यालय संभल द्वारा हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल चन्दौसी में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान खो-खो प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बहजोई प्रथम रहा। जिला खेल अधिकारी सम्भल प्रमिला भारती ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका अनुशासन, समर्पण और खेल के प्रति निष्ठा आज भी नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देती है। इसके बाद खो- खो प्रतियोगिता कराई । जनपद की 8 टीमों ने भाग लिया । जिसमे बहजोई का के एचएमसी विजेता तथा मौसी का सेकंड हैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल उपविजेता रहा ।.विजेताओं
को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि सिस्टर ट्रेसा जी प्रधानाचार्या सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक अनुशासन और सामाजिक एकता का भी माध्यम है। तथा श्री आशु शर्मा सचिव जिला ओलंपिक संघ सम्भल युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह , राहुल सिंह , अंकुश एवं खेल विभाग से विक्की गुप्ता खो खो कोच, नकुल खेलो इंडिया कोच , नादिर फुटबॉल कोच एवं अजय उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




