ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलट्रांसफार्मर पर करंट की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

ट्रांसफार्मर पर करंट की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

हयातनगर क्षेत्र के गांव खिरनी में निजी नलकूप के ट्रांसफार्मर पर करंट की चपेट में आया राष्ट्रीय पक्षी...

ट्रांसफार्मर पर करंट की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 24 Jan 2021 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल। हिन्दुस्तान संवाद

हयातनगर क्षेत्र के गांव खिरनी में निजी नलकूप के ट्रांसफार्मर पर करंट की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोर के शव को उठाकर ले गई।

थानाक्षेत्र के गांव खिरनी में बिजलीघर के पास निजी नलकूप है। निजी नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर पर शनिवार की सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर आकर बैठ गया। मोर ट्रांसफार्मर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक बिजली आ गई। हाईटेंशन बिजली के करंट की चपेट में आकर मोर की मौके पर ही मौत हो गई। किसान नलकूप पर पहुंचा तो ट्रांसफार्मर पर राष्ट्रीय पक्षी को मरा देख उसने खिरनी चौकी पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर खिरनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और नलकूप संचालक से जानकारी ली। पुलिस ने वन विभाग को मोर की करंट से मौत हो जाने की जानकारी दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मोर को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारने के बाद ले गई। वन रक्षक ने बताया कि मोर का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें