Nard Moh Leela Performed at Rambag Dham During Navratri Celebration चन्दौसी में रामलीला मंच पर नारद मोह का मंचन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNard Moh Leela Performed at Rambag Dham During Navratri Celebration

चन्दौसी में रामलीला मंच पर नारद मोह का मंचन

Sambhal News - श्री रामलीला नाट्य परिषद के तत्वावधान में तीसरे नवरात्र पर रामबाग धाम में श्री नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। श्रद्धालु भाव विभोर हुए। नारद जी की तपस्या और भगवान नारायण का घमंड दूर करने का प्रसंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 25 Sep 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
चन्दौसी में रामलीला मंच पर नारद मोह का मंचन

श्री रामलीला नाट्य परिषद के तत्वावधान मे तीसरे नवरात्र के दिन रामबाग धाम के मंच पर श्री नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। जिसे देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। लीला का शुभारंभ विनय कुमार, प्रदीप कुमार, अभय वार्ष्णेय व आकाश वार्ष्णेय ने फीता काटकर किया गया। इसके बाद रामलीला मंचन में दिखाया कि देवऋषि नारद जी नारायण की आराधना कर रहे होते हैं। जहाँ देवता उनके कठोर तप से घबरा जाते हैं और उनके तप को समाप्त करने के लिए इंद्र कामदेव को भेजते हैं । परंतु कामदेव नारद जी की तपस्या को डिगा नही पाते हैं। जब नारद जी की तपस्या पूर्ण होती है तो उनके चेले बताते हैं कि आपने कामदेव को जीत लिया है ।

तब नारद जी को घमंड हो जाता है और अपने आपको काम जीत समझने लगते हैं। तब भगवान नारायण नारद जी का घमंड दूर करतेहैं। श्री रामलीला नाट्य परिषद की ओर से सभी यजमानों का माला, पटका, चुनरी, पहना कर सम्मान किया गया। एक श्री राम चरित्र मानस की प्रति उपहार स्वरूप भेट की गई। श्री रामलीला नाट्य परिषद के पदाधिकारियों द्वारा विनोद कुमार चुलबुल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधान गिरराज किशोर, उपप्रधान नवीन चौधरी, मंत्री कपिल राजा, दीपक सोनू, निर्देशक कन्हैया वार्ष्णेय,प्रदीप शर्मा, ओमेंद्र वार्ष्णेय, स्टेज प्रबंधक प्रमोद गुरु, कोठारी महेश मदन गोपाल, संजीव, संयोजक अमित के एस , हीरालाल, मुकुल शर्मा, गौरव वार्ष्णेय, उमंग वार्ष्णेय और दिव्यांशु नारायण, किशनपाल आदि कलाकार और पदाधिकारी मौजूद रहे। मंच का संचालन अमित अप्पू ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।