ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलनमाज घरों में अदा हुई नमाज, मस्जिदों पर तैनात रही पुलिस

नमाज घरों में अदा हुई नमाज, मस्जिदों पर तैनात रही पुलिस

कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कराने के लिए जिलेभर की मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा। लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों ने घरों में रहकर ही...

नमाज घरों में अदा हुई नमाज, मस्जिदों पर तैनात रही पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 10 Jul 2020 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कराने के लिए जिलेभर की मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा। लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों ने घरों में रहकर ही नमाज अदा की।

कोविड-19 कोरोना वायरस का प्रकोप देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस प्रकोप को लेकर लोग भयभीत हैं और प्रशासन चिंतित है। शुक्रवार को जुमे की नमाज सामूहिक रूप से लोग अदा नहीं करें इसके लिए जिलेभर में मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं लोगों ने लॉकडाउन का पालन करने के लिए घरों में रहकर ही नमाज पढ़ी। नमाज को लेकर सर्किल के सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में गश्त करते रहे और पुलिस अधिकारी भी लगातार नजर बनाए रहे। ऐसे में नामजियों ने खुद भी समझदारी दिखाते हुए घरों पर ही नमाज अदा की। मस्जिदों में केवल सीमित संख्या में ही नमाजी नजर आये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें