Mysterious Death of Woman in Village Sparks Family Grief and Controversy बेटे की मौत के सदमे में महिला की भी मौत, कमरे में मिला शव, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMysterious Death of Woman in Village Sparks Family Grief and Controversy

बेटे की मौत के सदमे में महिला की भी मौत, कमरे में मिला शव

Sambhal News - गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव कमरे में मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। महिला के बेटे ने 15 दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 21 Sep 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
बेटे की मौत के सदमे में महिला की भी मौत, कमरे में मिला शव

थाना क्षेत्र के गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में कमरे में मिला। महिला का शव देख परिवार में चीख पुकार मच गई। महिला का शव देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। उसके बाद में परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले ही महिला के बेटे ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी।

तभी से महिला सदमे थी। रविवार को महिला की भी मौत हो गई। इससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी मेघपाल सिंह ने बताया इस संबंध कोई भी सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।