Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलMusical Sundarkand Recital Organized at Shri Narmadeshwar Mahadev Temple
पकड़ लो हाथ रघुराई नहीं तो हम डूब जाएंगे..
बहेडे वाले ताल स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भूमानंद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। दीनदयाल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना से किया। केजी...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 13 Aug 2024 05:00 PM
Share
बहेडे वाले ताल स्थित मंदिर श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भूमानंद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीनदयाल शर्मा ने देवी देवताओं की पूजा-अर्चना करा किया। केजी शर्मा व राजेश शंखधार ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि का वाचन किया। अजय सक्सेना व विशाल शर्मा ने सुंदरकांड पाठ की चौपाईयों को संगीतमय वाचन किया। राजू शर्मा ने पकड़ लो हाथ रघुराई..., तथा केजी शर्मा ने सजा दो घर को गुलशन से... सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।