गीला सूखा कचरा अलग करना अब सभी की जिम्मेदारी: ईओ
Sambhal News - शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका ने कचरे को अलग-अलग करने की पहल की है। बैठक में कूड़ा कलेक्शन के सुपरवाइजरों और ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया गया। नागरिकों को गीले और सूखे कचरे को अलग...

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा एक नई पहल की गई है। जिसमें गीले और सूखे कचरे के अलग-अलग करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस दिशा में बुधवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन से जुड़े सुपरवाइजरों और ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया गया। नगर पालिका की इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता अभियान को जनभागीदारी के माध्यम से सशक्त बनाना है। बैठक में बताया गया कि जब तक नागरिक गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग नहीं देंगे, तब तक सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से प्रभावी नहीं हो पाएगी।
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले ड्राइवर और सुपरवाइजर नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए प्रेरित करें। अगर कोई नागरिक कचरा अलग-अलग नहीं दे रहा है। तो उन्हें समझाये और जागरूक करें। यह भी कहा कि केवल कर्मचारी ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं को भी इस अभियान में आगे आना होगा। सभी की सहभागिता से ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। अधिशासी अधिकारी डॉ.मणिभूषण तिवारी ने कहा कि गीले कचरे से कंपोस्ट खाद बनाई जा सकती है। जिसका उपयोग नगर की हरियाली बढ़ाने और किसानों के लिए किया जा सकता है। वहीं सूखे कचरे की छंटाई कर उसे री-साइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा। जिससे पालिका को राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डिब्बों में रखें। हरा डिब्बा गीले कचरे के लिए और नीला डिब्बा सूखे कचरे के लिए है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




