ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलमैंथा कारोबारियों का शोषण बंद नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

मैंथा कारोबारियों का शोषण बंद नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

चन्दौसी मैंथा एसोशिएशन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें व्यापारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि दी। वक्ताओं ने कहा कि छापेमारी के नाम पर मैंथा कारोबारियों का शोषण किया जा रहा...

मैंथा कारोबारियों का शोषण बंद नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 18 Aug 2018 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

चन्दौसी मैंथा एसोशिएशन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें व्यापारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि दी। वक्ताओं ने कहा कि छापेमारी के नाम पर मैंथा कारोबारियों का शोषण किया जा रहा है। अगर यह शोषण शीघ्र ही बंद नहीं होगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।शुक्रवार को बिसौली गेट पर संपन्न हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उद्योग बंधु में जीएसटी प्रांतीय अधिकारियों द्वारा मैंथा कारोबारियों का अनावश्यक रूप से छापेमारी करके शोषण किया जा रहा है। जिस पर शीघ्र ही अंकुश लगना चाहिए। इस संबंध में राज्यमंत्री गुलाब देवी को ज्ञापन देने का निर्णय भी लिया गया। कारोबारियों ने कहा कि समस्या का निस्तारण नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में फूल प्रकाश वार्ष्णेय, अंकुर अग्रवाल, शिवरतन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, ग्रीश, अजय, अभिमन्यु, संचित आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें