ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल महायोजना पर आईं 50 से अधिक आपत्ति, अफसर करेंगे मंथन

संभल महायोजना पर आईं 50 से अधिक आपत्ति, अफसर करेंगे मंथन

..........हिन्दुस्तान खास.......... . .जिला प्रशासन ने शुरु कराई है महायोजना 2031 की लागू करने की तैयारी .बंगलौर की संस्था द्वारा बनाए महायोजना का...

संभल महायोजना पर आईं 50 से अधिक आपत्ति, अफसर करेंगे मंथन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 12 Jul 2022 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल। संवाददाता

संभल महायोजना 2031 को लेकर चल रही तैयारी के बीच जो प्रारूप प्रदर्शित हुआ है उसे लेकर तमाम लोगों को आपत्ति है। 50 से अधिक आपत्तियां विनियमित क्षेत्र कार्यालय पहुंच चुकी हैं। जिनमें महायोजना के प्रदर्शित प्रारूप में हुए प्रावधान से हानि होने का अंदेशा जताते हुए लोगों ने सुझाव भी दिए हैं। अब डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल अधिकारी मंथन करते हुए आपत्तियों का निस्तारण करेंगे। जिसके बाद महायोजना लागू की जाएगी।

महायोजना 2031 को लेकर बेंगलुरू की कंसलटेंट संस्था एसटीईएम ने प्रारूप तैयार किया था। डीएम समेत कई अधिकारियों ने प्रारूप पर चर्चा करते हुए मंजूरी दी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने संभल महायोजना को लेकर प्रारूप प्रदर्शित कराया। करीब एक महीने तक प्रदर्शित रहे प्रारूप पर दो चार नहीं बल्कि 50 लोगों ने आपत्ति की है। शहरी आबादी में हौज भदेसराय तालाब को लेकर आपत्ति हुई है। आपत्ति में कहा गया है कि तालाब के कुछ हिस्से को आवासी घोषित किया जाए। जबकि मई महीने में एसडीएम ने यहां रसूखदारों की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया था क्योंकि यह जलमग्न भूमि है। फिर भी तमाम लोगों ने भूमि पर अवैध प्लाटिंग करते हुए कई मकान खड़े कर दिए। एक अन्य आपत्ति मुहल्ला कोट पूर्वी के व्यक्ति ने की है। जिसमें कहा है कि बेगम सराय में भूमि है। उसमें कई मीटर भूमि महायोजना के प्रारूप में ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित कर दी गई है। जिससे हानि होगी, इसीलिए प्रस्ताव को हटा दिया जाए। इसी तरह की कई और आपत्तियां विनियमित क्षेत्र कार्यालय में दाखिल करा दी गई हैं। चार लाख से अधिक की आबादी वाले शहर संभल में इतनी बड़ी संख्या में आपत्तियां दाखिल होने से अधिकारियों को भी पसीना आने लगा है क्योंकि आपत्तियों पर चर्चा के बाद का निस्तारण भी किया जाना है।

औद्योगिक क्षेत्र संग ट्रांसपोर्ट नगर का प्रावधान

संभल। महायोजना संभल के प्रारूप में अनुमानित आबादी के मुताबिक आवासीय भूमि का जिक्र है। हयातनगर थाने के पास औद्योगिक क्षेत्र का प्रावधान हुआ है तो मुरादाबाद मार्ग पर ट्रांसपोर्ट नगर को दर्शाया गया है। नगर के चारों तरफ की सीमा में आवासीय भूमि और गैर आवासीय भूमि का जिक्र किया है। काफी भूमि ग्रीन बेल्ट के लिए दर्शाई गई है।

अधिकारी करेंगे आपत्तियों का निस्तारण

संभल। महायोजना को लेकर जो आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, उन्हें लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल अधिकारियों को मंथन करना है। अधिकारी गहन चर्चा के बाद ही आपत्तियों का निस्तारण करते हुए महायोजना को अंतिम रूप देंगे। अब देखना यह है कि अधिकारियों के रुख से आपत्ति करने वाले लोगों को राहत मिलती है या नहीं।

वर्जन-

संभल महायोजना को लेकर जो प्रारूप प्रदर्शित हुआ था, उस पर पचास से अधिक आपत्ति कार्यालय में आईं हैं। जो आपत्तियां आई हैं उन्हें लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल अधिकारियों को ही चर्चा करने के बाद निर्णय लेना है।

-दीवान सिंह, अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र संभल

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें