Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMonthly Meeting of 24 Koshi Parikrama Committee at Munni Mata Temple Focuses on Reviving Sacred Sites

87 जागृत तीर्थों पर होगा गंगाजल से विशेष अभिषेक, श्रावण में भव्य रुद्राभिषेक की तैयारी

Sambhal News - संभल, कार्यालय संवाददाता। मुन्नी माता मंदिर परिसर में 24 कोसिए मासिक परिक्रमा समिति की मासिक बैठक समिति अध्यक्ष राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 26 July 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
87 जागृत तीर्थों पर होगा गंगाजल से विशेष अभिषेक, श्रावण में भव्य रुद्राभिषेक की तैयारी

मुन्नी माता मंदिर परिसर में 24 कोसिए मासिक परिक्रमा समिति की मासिक बैठक समिति अध्यक्ष राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि 87 देव तीर्थों में से चिन्हित जागृत तीर्थों पर गंगाजल से विशेष अभिषेक किया जाएगा। समिति अध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सम्भल द्वारा जनपद के प्राचीन तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण कराया गया है। इन तीर्थों के जीर्णोद्धार, संरक्षण और पौराणिक महत्व को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में ठोस प्रयास हो रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति की पाँच विशिष्ट पदाधिकारियों की टोली विभिन्न जागृत तीर्थ स्थलों पर जाकर गंगाजल से अभिषेक करेगी।

यह आयोजन आध्यात्मिक जागरण और जनसहभागिता के माध्यम से सम्भल की तीर्थनगरी छवि को और अधिक सशक्त बनाएगा। समिति द्वारा श्रावण मास में आयोजित महारुद्राभिषेक महोत्सव के अंतर्गत 28 जुलाई को भुवनेश्वर तीर्थ, 4 अगस्त को चंद्रेश्वर तीर्थ पर विशाल रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें श्रद्धालुओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। समिति ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि परिक्रमा के माध्यम से संभल महात्म्य को जन-जन तक पहुँचाया जाए, ताकि धार्मिक चेतना के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों को भी संजीवनी मिल सके। बैठक की अध्यक्षता रामकिशन ठकराल ने की, जबकि संचालन विकास वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महामंत्री जसपाल सिंह (जेपीएल), धर्मेंद्र ठाकुर, विनीत शर्मा, सौरभ गुप्ता, विशाल शर्मा, कैलाश गुप्ता, भूपेंद्र सारस्वत, शंकर शर्मा, अंकित अग्रवाल, अमित शुक्ला और मुकेश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।