Mission Shakti Launched Women s Safety Awareness Program by CM Yogi Adityanath मिशन शक्ति शुभारंभ का देखा लाइव प्रसारण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMission Shakti Launched Women s Safety Awareness Program by CM Yogi Adityanath

मिशन शक्ति शुभारंभ का देखा लाइव प्रसारण

Sambhal News - चन्दौसी। शनिवार को मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया । जिसका लाइव प्रसारण कोतवाली के

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 20 Sep 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
मिशन शक्ति शुभारंभ का देखा लाइव प्रसारण

शनिवार को मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया । जिसका लाइव प्रसारण कोतवाली के अलावा स्कूलों कॉलेजों में देखा गया । इस दौरान छात्राओं को मिशन शक्ति से अवगत कराया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया । इसका लाइव प्रसारण किया गया । इस लाइव प्रसारण के लिए शहर कोतवाली के अलावा विभिन्न स्कूल कॉलेज में दिखाया गया। इस दौरान छात्रा को मिशन शक्ति से संबंधित जानकारी दी गई कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में नवागंतुक सीओ मनोज कुमार सिंह ने महिलाओं न युवतियों को मिशन शक्ति से संबंधित जानकारी दी और आवश्यक महत्वपूर्ण नंबर नोट कराए।

कहाकि हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद तुरंत पुलिस सहायता मिलेगी । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार चौधरी मौजूद रहे। वही एनकेबीएमजी कॉलेज में डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने छात्राओं को मिशन शक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। बताया कि किसी भी परिस्थिति में हौसला बनाए रखें और हमेशा हेल्पलाइन नंबर अपने साथ रखें । किसी भी विपरीत परिस्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें तुरंत पुलिस सहायता मिलेगी। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर अलका अग्रवाल मौजूद रही ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।