परिजनों के साथ गंगा स्नान करने आया युवक लापता
Sambhal News - गंगा घाट राजघाट पर भाद्रपद पूर्णिमा के दिन पिता के साथ गंगा स्नान करने आया मुकेश कुमार लापता हो गया। स्नान के बाद पिता लौटे तो बेटा नहीं मिला। खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। परिजनों ने बबराला...

थाना बबराला क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट पर भाद्रपद पूर्णिमा पर पिता के साथ गंगा स्नान करने आया बेटा लापता हो गया। तलाश करने के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिला बंदायू के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी रामकुमार बेट मुकेश कुमार के साथ भाद्रपद पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाट राजघाट आया था। परिजन गंगा में स्नान करने चले गए और कपड़े एवं अन्य सामान के पास खड़ा हो गया। गंगा स्नान करने के बाद जब पिता लौटे तो बेटा गायब था।
जिसे देख उसके होश उड़ गए। घंटों तक इधर-उधर खोजबीन करते हुए परिजनों ने रिश्तेदार एवं मिलने जुलने वालों से भी बेटा के विषय में पूछताछ की परंतु बेटे का कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने बबराला थाना पहुंचकर इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी। बबराला थाना प्रभारी रोशन सिंह ने बताया कि युवक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अधारा पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। युवक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




