ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलराज्य मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों का तिलक लगाकर किया सम्मान

राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों का तिलक लगाकर किया सम्मान

कोरोना महामारी से बचाव के लिए 100 करोड़ वैक्सीनेशन करके सुरक्षा कवच पहनाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य मंत्री गुलाब देवी ने फूल माला पहनाकर तथा...

राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों का तिलक लगाकर किया सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 23 Oct 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी से बचाव के लिए 100 करोड़ वैक्सीनेशन करके सुरक्षा कवच पहनाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य मंत्री गुलाब देवी ने फूल माला पहनाकर तथा तिलक करके सम्मानित किया। कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

राज्य मंत्री गुलाब देवी बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गईं। जहां पर उन्होंने सीएमओ डा. अजय कुमार सक्सेना सहित 14 स्वास्थ्य कर्मियों को तिलक लगाकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्हें उनके अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करते हुए राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि जब सभी लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने घरों में कैद थे। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में इन स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर इस महामारी से बचाने के लिए कार्य किया। आज पूरे देश में 100 करोड़ नागरिकों का वैक्सीनेशन करते हुए उन्हें महामारी से बचने का सुरक्षा कवच पहनाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साहसिक कार्य तथा स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास से इतनी बड़ी संख्या में पूरे देश में वैक्सीनेशन हुआ है। इस दौरान राजेश राजू, कमल कुमार कमल, विकास वार्ष्णेय, विजय यादव, रजनीश कुमार वार्ष्णेय, छोटू दिवाकर विजय यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें