ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलव्यापारियों की शहादत को प्रेरणा दिवस के रुप में मनाया

व्यापारियों की शहादत को प्रेरणा दिवस के रुप में मनाया

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला कार्यकारिणी ने रविवार को जवाहर रोड स्थित कैंप कार्यालय पर प्रेरणा दिवस...

व्यापारियों की शहादत को प्रेरणा दिवस के रुप में मनाया
हिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 26 May 2019 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला कार्यकारिणी ने रविवार को जवाहर रोड स्थित कैंप कार्यालय पर प्रेरणा दिवस मनाया। व्यापारी हित में संघर्षशील रहे व्यापारियों की शहादत को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर ने कहा कि व्यापार बीस साल पहले मंडल के पदाधिकारी एवं हरीश चंद्र अग्रवाल को लखनऊ के अमीनाबाद में व्यापारी आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा गोली मार दी गई थी। इससे वह शहीद हो गए। तब से पूरे देश मे एवं व्यापारी हरीश चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि 26 मई को प्रेरणा दिवस मनाया जाता है। युवा जिलाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा कि स्व. हरीश चंद्र अग्रवाल की शहादत पर हम सभी व्यापारी ये प्रेरणा लेते हैं कि कोई सी भी सरकार हो, व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडल इसके खिलाफ आवाज उठाता रहा है और उठाता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान व्यापारी स्व. हरीश चंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संचालन प्रभात कृष्णा ने किया। इस अवसर पर शाहआलम मंसूरी, राजू चड्ढा, संजीव अग्रवाल, अशेाक बजाज, अनुज वार्ष्णेय, सुशील छोटू, मुदित गर्ग, शुभम अग्रवाल, सत्यम, शिवम, प्रमोद कुमार, अनुभव अग्रवाल, सुभाष चंद्र पाल आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें