राज्य कर्मचारी संघ परिषद ने स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग उठाई।
जिलाध्यक्ष चंद्रकेश यादव के नेतृत्व में पदाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी दफ्तर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को लेकर सीएमओ डॉ अजय कुमार सक्सेना को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कहा कि विभिन्न सीएचसी व पीएचसी केंद्र पर संबंधित लिपिक का संबंधित इकाई कर बैठेने का दिन सुनिश्चित किया जाए। विभिन्न संभागों के कर्मियों की पदोन्नति सुनिश्चित कराई जाए। विभिन्न वर्गों के कर्मियों का बोनस भुगतान शीघ्र कराया जाए। जनपद के स्वास्थ्य कर्मियों का एरियर व डीए का भुगतान लंबित पड़ा है। इसे भी शीघ्र कराना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि समाधान नहीं तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान डॉ बाईपी जोशी, वीरेंद्र सिंह राघव, चंद्रकेश यादव, देवेंद्र सिंह, नीरज कुमार, सतीश कुमार तिवारी, चंद्र प्रकाश वर्मा, जय किशोर, मधुर आर्य सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।