ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलदहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला मुकदमा

दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला मुकदमा

नखासा थाना क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा निवासी रियाजुल हसन ने बेटी उनीजा फात्मा की शादी आठ महीने अमरोहा जिले के डिडौली थानांतर्गत गांव सैसपुर अलीनगर निवासी जैनुल आबदीन के साथ की थी। रियाजुल हसन का आरोप...

दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 25 Aug 2019 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नखासा थाना क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा निवासी रियाजुल हसन ने बेटी उनीजा फात्मा की शादी आठ महीने अमरोहा जिले के डिडौली थानांतर्गत गांव सैसपुर अलीनगर निवासी जैनुल आबदीन के साथ की थी। रियाजुल हसन का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही ससुराल पक्ष के लोग एक लाख रूपए व बाइक की मांग करने लगे।

रियाजुल हसन ने मांग पूरी नहीं की तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उनीजा फात्मा के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी साथ ही धमकी दी कि अगर मायके से दहेज लेकर नहीं आई तो जिंदा जलाकर मार देंगे। ससुरालियों ने विवाहिता को दो महीने पहले मारपीट घर से निकाल दिया। पीड़िता के पति ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा का कहना है कि तहरीर के आधार पर उनीजा फात्मा के पति जैनुल आबदीन, ससुर हाजी इकबाल, सास मश्वरी, नंद तबस्सुम व रहमत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें