सिरसी में पांच दिवसीय मजलिसों का आयोजन
Sambhal News - नगर पंचायत सिरसी में हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम के अवसर पर पांच दिवसीय मजलिसों का आयोजन किया जा रहा है। इमामबाड़ा और अज़ाखानों में श्रद्धा और शांति के साथ ये मजलिसें आयोजित की जा रही हैं। मरसिया...

नगर पंचायत सिरसी में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहल्लुम के अवसर पर पांच दिवसीय मजलिसों का आयोजन श्रद्धा, शांति और आध्यात्मिक वातावरण में किया जा रहा है। ये मजलिसें नगर के इमामबाड़ा गांव और अजान क्षेत्रों में विभिन्न अज़ाखानों में आयोजित की जा रही हैं। मेहमूद रज़ा के अज़ाखाने में आयोजित मजलिस में प्रसिद्ध मरसिया ख्वां खावर रज़ा पटवारी ने अपने साथियों संग मरसिया पढ़ा, जिसने मौजूद श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। मरसिए में इमाम हुसैन की कुर्बानी और कर्बला की त्रासदी को शोकपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया गया। मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना इकरार रज़ा (ग्राम सुहावा, जनपद रामपुर) ने कहा कि मजलिसें एक यूनिवर्सिटी की तरह होती हैं, जहां से हमें इल्म (ज्ञान), तहज़ीब (संस्कार) और सब्र (धैर्य) सीखने को मिलता है।
मजलिसें इंसान को सोचने, समझने और दूसरों के साथ बैठकर शांति से बात करने की तालीम देती हैं। इसके अतिरिक्त, इमामबाड़ा हज़रत क़ासिम में दस दिवसीय मजलिसों का आयोजन भी जारी है, जहां प्रतिदिन धर्मगुरु और विद्वान शोकसभा को संबोधित कर रहे हैं और कर्बला के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




