चन्दौसी। हिन्दुस्तान संवाद
नगर के सीता आश्रम स्थित पं. हनुमान सिंह ग्राउंड में चल रहे ओएलएफ कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को मास्टर ब्लास्टर इलेवन को 06 विकेट से हरा कर माही इलेवन फाइनल में पहुंच गई। विजेता टीम के खिलाड़ी भरत शर्मा मैन ऑफ द मैच व सूर्यकान्त चौहान मोस्ट वैल्युएविल प्लेयर घोषित किए गए।
मास्टर ब्लास्टर के कप्तान विकास माथुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मास्टर ब्लास्टर की टीम 18 ओवर में ही 92 रन बना कर ऑलआउट हो गई। जिसमें गुरूवचन ने सर्वाधिक 41 रन, मोहित चौहान ने 15 रन बनाए। माही इलेवन की ओर से गेंदबाज भरत शर्मा ने 03, प्रवीण व महराज ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी माही इलेवन ने 15.1 ओवर में 06 विकेट से मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। जिसमें सूर्यकान्त चौहान ने सर्वाधिक 42 रन नाबाद, भरत शर्मा ने 18 व नादिर ने 18 नाबाद रन बनाए। मास्टर ब्लास्टर के गेंदबाज विकास माथुर ने 03 व गुरूवचन ने 01 विकेट लिया। अंपायरिंग जमाल अख्तर व सतेंद्र कुमार ने की। स्कोरर प्रियांशु यादव व माधव मिश्रा तथा कमेंटेटर चंद्रभान सिंह रहे। इस अवसर पर सुशील कुमार लच्छी, कपिल गुप्ता, राजीव चौधरी, रामबल्लभव रावत, कुश रावत, पुनीत शर्मा, अनिल कपूर, सुमित वार्ष्णेय, साहिबे आलम, बॉबी यादव, अनिल कुमार, मोहित पंजाबी आदि मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल हिटमैन व जम्बो इलेवन के बीच खेला जाएगा।