ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलमहर्षि वाल्मीकि ने लव कुश को बनाया बलवान

महर्षि वाल्मीकि ने लव कुश को बनाया बलवान

संभल। हिन्दुस्तान संवाद संभल। हिन्दुस्तान संवाद शिव गोरख मंदिर समिति द्वारा श्री कल्कि पधारो धरती पर श्रृंखला के तहत महर्षि वाल्मीकि को नमन और वंदन...

महर्षि वाल्मीकि ने लव कुश को बनाया बलवान
हिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 01 Nov 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

शिव गोरख मंदिर समिति द्वारा श्री कल्कि पधारो धरती पर श्रृंखला के तहत महर्षि वाल्मीकि को नमन और वंदन प्रणाम कार्यक्रम हुआ। पंडित राधेश्याम श्रीमाली, ज्वालेश श्रीमाली समेत कई पदाधिकारियों और साधकों ने पुष्पांजलि अपर्ति की।

पंडित राधेश्याम श्रीमाली ने कहा कि त्रेता युग में महर्षि वाल्मीकि ने संस्कृत में श्रीराम कथा की रचना कर श्रीराम का तो प्रसन्न किया। साथ ही माता जानकी को अपने आश्रम में आश्रय प्रदान कर रघुकुल के दीपक श्रीराम के पुत्र लव और कुश का पालन पोषण कर उन्हें अस्त्र शस्त्र विद्या में ऐसा बलवान और निपुण बनाया की उन्होंने लक्ष्माण, हनुमान, भरत सहित श्रीराम सेना के बड़े-बड़े शूरवीरों को पराजित किया। इस दौरान आनंद सैनी, कैलाश शर्मा, नरेश सैनी, चौधरी सतेंद्र सिंह, सुनील कुमार चौहान, रितिक मोहन, अश्वनी कुमार, कृष्ण मोहन, लोकेश कुमार, मनोज कुमार आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें